डीएसपी निरंजन तिवारी ने शांतिपूर्ण बकरीद मनाने की की अपील

जमशेदपुर संवाददाता: शनिवार
बकरीद को लेकर कदमा शांति समिति की बैठक संपन्न
कदमा थाना परिसर में शनिवार सुबह 11:00 बजे शांति समिति की बैठक कदमा थाना परिसर में डीएसपी निरंजन तिवारी की अध्यक्षता में थाना प्रभारी संजय सुमन,मजिस्ट्रेट डेविड बलिहार , वरिष्ठ मजिस्ट्रेट अजय सिंह, की उपस्थिति में आयोजित की गई शास्त्री नगर बीएच एरिया रामदास भट्ट के स्थानीय लोग अपने-अपने समस्याओं को प्रशासन के बीच रखा जैसे की तीन टाइम पानी की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था पर विशेष जरूरत बताया और व्यवस्था करने की बात कही जिससे कि वेस्टेज जिसको द्वारा जगह-जगह पर लगाये गए डस्टबिन में डाला जाए ताकि चिल ,कौवा ,कुत्ता वेस्टेज मटेरियल को खाली जगह पर इधर-उधर फैला ना सके और बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण मनाया जा सके डीएसपी निरंजन तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया का भी ध्यान रखा जाए बेकार और फालतू का मैसेज को शेयर ना करें उस पर भी ध्यान रखें अगर कोई गलत मैसेज फैलाने की कोशिश करता है वैसे लोगों को चिन्हित कर कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी थाना परिसर में शांति समिति की शशि आचार्य, प्रशांत सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी, मेराज खान, अशोक सिंह, शशि भूषण तिवारी, मोहम्मद अख्तर, जुम्मनखान, किशोर महतो ,सभी सदस्य मौजूद थे

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This