DPS रांची की अतुल्य श्रेष्ठ 99.2 प्रतिशत अंक लाकर बनी झारखंड टॉपर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

रांची : मंगलवार को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिये। डीपीएस रांची की अतुल्य श्रेष्ठ ने 99.02 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है। टीपीएस की टॉपर अतुल्य श्रेष्ठ ने अपनी सफलता का श्रेय डीपीएस रांची के शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को दिया है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ आर.के.झा ने विद्यार्थियों के सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता यहां के शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

buzz4ai

परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधकों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि सीबीएसई बारवीं और दसवीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार। परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया है, वो निराश ना हों, कड़ी मेहनत करते रहें। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूं। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी मैं हार्दिक बधाई और जोहार करता हूं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य स्कूल में गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से शुरू हुआ वंचित बच्चों का स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे हुए शामिल।