पबीरा में आयोजित केरकेट्टा 22 पड़हा जतरा का सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पबीरा लापुंग में केरकेट्टा 22 पड़हा जतरा का आयोजन किया गया। जिसमें लोहरदगा सांसद श्री सुखदेव भगत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । सांसद का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर आयोजन समिति के द्वारा उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक लाया गया। सांसद ने विधिवत फीता काटकर जतरा कार्यक्रम का शुभारंभ किये। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जतरा आदिवासियों की पहचान है। यह परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। इसे हम सबों को और बेहतर ढंग से करना है। जतरा, अखड़ा, नगडा़, मांदर, नृत्य यह सब आदिवासियों की परंपरा से जुड़ा हुआ है। श्री भगत ने कहा कि हमारी पुरखा की जमीन पर बहुत से स्थानों में हस्तक्षेप किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरे संसदीय क्षेत्र में यह सब नहीं चलेगा। श्री भगत ने कहा कि यह पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में आता है। क्षेत्र के विकास के लिए आदिवासी सब प्लान की राशि आती है ।उन्होंने लोगों से हाड़ी- दारु कम करने एवं अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किये ।मैंने सरना धर्म कोड़ का मामला को संसद में उठाया है और सरना धर्म कोड़ केंद्र सरकार से लड़कर लेंगे। इस दौरान सांसद ने जतरा में आए सभी खोड़हा दलों के लोगों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, लोहरदगा इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू, हीरा मुंडा पड़हा राजा, सीनू मुंडा, सोमरा मुंडा, चैतन्य मुंडा, योगेंद्र मुंडा, मादी मुंडा, दीपक केरकेट्टा,वीरेंद्र यादव, गंगा भगत, लच्छू उरांव ,महादेव उरांव ,बंधू उरांव,मंगा तिर्की सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य स्कूल में गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से शुरू हुआ वंचित बच्चों का स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे हुए शामिल।