बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य स्कूल में गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से शुरू हुआ वंचित बच्चों का स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे हुए शामिल।

 

Jamshedpur: आज दिनांक 13 मई 2025 मंगलवार को शहर की नाट्य संस्था गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान से हमारे शहर के वंचित बच्चों हेतु स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य स्कूल में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज के जन्मदिवस पर उन्हें नमन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

buzz4ai

जिसके बाद परिचय सत्र चला, समर कैम्प में सम्मिलित सुष्मिता सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग से केसब पटेल, भास्कर राव ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज जी के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनसे व्यक्तित्व से परिचय करवाया।

अनुशासन पर चर्चा, ओम् मंत्र का उच्चारण और सामूहिक व्यायाम की गतिविधियाँ कराई गईं.

यह स्पेशल समर कैंप शहर के निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के विषेश बच्चों के लिए आयोजित किया जाता रहा है जो पूरी तरह नि:शुल्क है।

जिसमें बच्चों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, मज़ेदार खेल के साथ स्वास्थ्य- स्वच्छता, गुड टच बैट टच एवं नागरिक सुरक्षा की जानकारी दिया जाएगा

इस समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के बच्चों को मुख्य धारा से जुड़ते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों को शिक्षा प्रदान करना, सामाजिक गतिविधियां, हिंसा एवं नशापान को जीवन से दूर रखने के लिए जागरूक करना है तथा इस वर्ग में छुपे प्रतिभा को पहचान कर निखारें हुए मंच प्रदान करना भी है।

ऐसे नि:शुल्क स्पेशल समर कैंप को आयोजित करने हेतु गीता थिएटर ने शहर के सुप्रसिद्ध व्यक्तिओं, संस्थान एवं व्यापारिक- औद्योगिक घरानों से सहायता के लिए आग्रह किया। जिसके सहयोग से ही यह समर कैंप इन परिवारों के बच्चों के लिए भव्य हो पाएगा।

आज स्पेशल समर कैंप चैप्टर 2 के पहले दिन गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी का सहयोग हिन्द आईटीआई, रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर, संपूर्ण आश्रय संस्था,लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर, फेसबुक पेज स्टीलसीटी जमशेदपुर के सदस्य सम्मिलित हुए।

अंत में बच्चों के बीच गुड डे बिस्कुट और एनर्जी ड्रिंक वितरण किया गया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम मध्य स्कूल में गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से शुरू हुआ वंचित बच्चों का स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे हुए शामिल।