शहर में वाहन जांच के नाम पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों का जेब गरम किया जा रहा है- आजसू पार्टी
आज दिनांक 4 मई दिन रविवार को आजसू पार्टी द्वारा यातायात पुलिस के कार्यशैली के खिलाफ शहर मे चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का छठा कार्यक्रम राजेश चौधरी एवं चंदन सिंह के नेतृत्व मे बारीडीह चौक पर हुआ
कार्यक्रम मे बतौर अतिथि जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में गाड़ी जांच, हेल्मेट जाँच, सीट बेल्ट जांच के नाम पर लोगों को प्रताडित करना कम नहीं हो रहा है बाकी पड़ोस के जिलों मे ऐसा कुछ नहीं है इससे प्रेरित होता है कि जिला मे वरीय पुलिस अधिकारी भी इस भयादोहन मे संलिप्त है और दोहन का एक हिस्सा उन्हें भी जाता है जमशेदपुर मजदूरों का शहर है और मजदूरों को कागजात जांच के नाम प्रताड़ित करना आजसू पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी हम अभी हस्ताक्षर अभियान चला रहे है और यह हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र उपायुक्त महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री जी को भेजने का काम कर रहे हैं अगर इसपर कोई सुनवाई नहीं होती है तो आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार ने कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक ट्रैफिक पुलिस अपना रवैये मे बदलाव नहीं लाती है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, अजय सिंह (बबु ), चन्द्रशेखर पांडे, मृत्युंजय सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, मंगल टुडू, देवाशीष चौधरी, प्रवीन प्रसाद, ललित सिंह, मुन्ना भाई, सुधीर सिंह, पर्वत किस्कू, अमित टोप्पो, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी, संजय साव, राहुल प्रसाद, आशीष, अमरेंद्र भारती , कर्ण सिंह, कुंदन सिंह, सरोज कुमार, नंदन मिश्रा आदि उपस्थित थे।
