न्यू ट्रिम फैक्ट्री व फाइनल में हुआ टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष का स्वागत

न्यू ट्रिम फैक्ट्री व फाइनल में हुआ टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष का स्वागत
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का न्यू ट्रिम लाइन एवं फाइनल डिवीजन में जोरदार स्वागत किया गया। न्यू ट्रिम लाइन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के अलावे महामंत्री आरके सिंह, जीएम श्रीमती किरण नरेन्द्रन, एच एस सैनी , आर आर दुबे , अजय भगत , बीके सिंह समेत तमाम यूनियन के पदाधिकारी, यूनियन के कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य तथा भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रियाज़ अहमद ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन को जब – जब ऊर्जा की जरूरत हुई है, आप सबों ने भरपूर ऊर्जा दिया है। वहीं यूनियन भी मजदूरों के हित में एक से बढ़कर एक समझौता की है। यह परस्पर सहयोग से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सब अपना – अपना काम ईमानदारी से करें तो कंपनी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़ी – बड़ी चुनौतियां हैं। इससे निपटने के लिए एक – एक मजदूर , यूनियन एवं प्रबंधन को सजग होकर बाजार के अनुकूल सेवा देना होगा। हमें प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से हमेशा आगे रहना है यह तभी संभव है जब सब लोग मिलकर साकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है , मैं उसपर खरा उतरकर दिखाऊंगा । कार्यक्रम को जीएम श्रीमती किरण नरेन्द्रन, एच एस सैनी ने भी संबोधित किया।
बाद में फाइनल डिवीजन में स्वागत कार्यक्रम आयोजित की गई। यहां अध्यक्ष, महामंत्री समेत तमाम यूनियन पदाधिकारियों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. पहलगाम में हुए हमले के विरोध में हाईकोर्ट की सड़कों से लेकर शौचालय की फर्श पर पाकिस्तान का झंडा बिछा दिया गया है और उसे रौंदकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है.

Live Cricket Update

You May Like This

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. पहलगाम में हुए हमले के विरोध में हाईकोर्ट की सड़कों से लेकर शौचालय की फर्श पर पाकिस्तान का झंडा बिछा दिया गया है और उसे रौंदकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है.