पश्चिमी सिंहभूम। जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को पीड़िता अपने गांव के पास स्थित आम बगान में आम तोड़ने गई थी। इसी दौरान गांव का युवक सीताराम गिलुवा ने बच्ची को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पहले जमकर पिटाई की साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी। आरोपी युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया।