दिनांक: 22-04-2025 को अवैध शराब के चौर्य-व्यापार के विरुद्ध थाना: एम०जी०एम अंतर्गत RVS College के पास तुरियाबेड़ा – सिमुलडांगा मार्ग पर प्राप्त गुप्त के आधार पर छापेमारी कर एक छोटे मालवाहक वाहन (Ashoka Leyland, Model: Bada Dost ) से अवैध विदेशी शराब को दो ऑटोरिक्शा में लादते हुए पकड़ा गया ।

सहायक आयुक्त उत्पाद महोदया के निर्देशानुसार दिनांक: 22-04-2025 को अवैध शराब के चौर्य-व्यापार के विरुद्ध थाना: एम०जी०एम अंतर्गत RVS College के पास तुरियाबेड़ा – सिमुलडांगा मार्ग पर प्राप्त गुप्त के आधार पर छापेमारी कर एक छोटे मालवाहक वाहन (Ashoka Leyland, Model: Bada Dost ) से अवैध विदेशी शराब को दो ऑटोरिक्शा में लादते हुए पकड़ा गया । मालवाहक वाहन पर Royal Gold Cup Whisky की कुल 180 पेटी, जिसे भूसा के बोरे के नीचे छिपाकर रखा हुआ था, लदा हुआ पाया गया एवं दोनों ऑटोरिक्शा पर इसी ब्रान्ड की 03-03 पेटी लदी पाईं गई । छापेमारी दल के वाहन को आता देख दोनों ऑटोरिक्शा चालकों एवं मालवाहक वाहन के चालक द्वारा वाहन छोड़ भागने का प्रयास किया गया । जवानों की मुस्तैदी से दोनों ऑटोरिक्शा चालकों को दौड़ा कर पीछा कर पकड़ लिया गया, परन्तु मालवाहक वाहन का चालक जंगली क्षेत्र का लाभ लेकर फ़रार हो गया। प्रारंभिक पुछ – ताछ में ऑटोरिक्शा चालकों द्वारा बताया गया कि उन्हें कुख्यात अवैध शराब कारोबारी नीरज गुप्ता के सहयोगी मनोज वर्मा उर्फ चिकना द्वारा शराब की पेटियां ऑटोरिक्शा के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति करने के उद्देश्य से बुलाया गया था। उनके द्वारा बताया गया कि मालवाहक वाहन द्वारा अवैध शराब की इस खेप को राँची से नीरज गुप्ता और निखिल सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा मंगवाया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों सहित अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

buzz4ai

अभियुक्तों का नाम
1.निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पिता- अखिलेश्वर सिंह, सहारा सिटी आजाद बस्ती मानगो
(फरार)
2. नीरज गुप्ता, पिता- जगदीश गुप्ता
सीतारामडेरा ,
(फरार) 3. मनोज वर्मा उर्फ चिकना, पिता – जगदीश वर्मा, पोस्ट ऑफिस रोड मानगो (फरार )
4. बबलू केशरी
पिता – रामजी केशरी
आदर्श नगर मानगो
(जेल )
5. संजय मल्लिक
पिता – रॉबिन मल्लिक , डिमना बस्ती (जेल)
मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग दस लाख रुपए है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This