मानगो फ्लाईओवर निर्माण में हो रही अनियमितता के विरुद्ध जद (यू) नेताओं की अगुवाई में स्थानीय लोगों और मानगो बाजार के दुकानदारों ने खोला मोर्चा. पायल सिनेमा रोड में फ्लाईओवर के गलत निर्माण पर जताई आपत्ति. तत्काल निर्माण कार्य रुकवाया. डिजाइन सार्वजनिक करने की मांग की.

मानगो फ्लाईओवर निर्माण में हो रही अनियमितता के विरुद्ध जद (यू) नेताओं की अगुवाई में स्थानीय लोगों और मानगो बाजार के दुकानदारों ने खोला मोर्चा. पायल सिनेमा रोड में फ्लाईओवर के गलत निर्माण पर जताई आपत्ति. तत्काल निर्माण कार्य रुकवाया. डिजाइन सार्वजनिक करने की मांग की.

buzz4ai

जमशेदपुर। मानगो पायल सिनेमा जाने वाले रोड पर पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के नेताओं ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में निर्माण स्थल पर पहुंचकर उक्त मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया. स्थानीय लोगों और मानगो बाजार के दुकानदारों के साथ वहां मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता किया गया और कार्य का डिजाइन सार्वजनिक करने की मांग की गई.

जद(यू) नेताओं ने पायल सिनेमा जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर साकची की ओर से मानगो आने के लिए ‘वन– वे’ निर्माण पर ऐतराज जताया साथ ही फ्लाईओवर बन जाने के उपरांत सर्विस रोड कहां और कितना चौड़ा बनेगा इस पर भी विभाग के अधिकारियों के समक्ष सवाल खड़ा किया.

जद (यू) नेताओं ने तर्क दिया कि पायल सिनेमा जाने वाली सड़क अत्यंत संकरी होने के कारण वहां सड़क की एक ओर फ्लाईओवर के लिए पिलर खड़ा कर दिया जायगा तो दूसरे रोड पर आने व जाने के लिए सिंगल लेन ही मिलेगा. जिससे फ्लाईओवर बन जाने के बाद भी नीचे की पुरानी सड़क से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा और रोजाना वहां घंटो जाम की स्थिति बनी रहेगी.

जदयू नेताओं ने प्रोजेक्ट मैनेजर को हिदायत दी की जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के दो दिन बाद शहर आने के उपरांत ही कार्य को प्रारंभ किया जाए. श्री राय के शहर आने के बाद मानगो बाजार के दुकानदारों, स्थानीय निवासियों के साथ फ्लाईओवर निर्माण को लेकर चर्चा किया जाए उन्हें फ्लाईओवर का डिजाइन दिखाने तथा उन्हें विश्वास में लेने के बाद ही निर्माण कार्य फिर से प्रारंभ किया जाना चाहिए.

इस दौरान मुख्य रूप से जदयू जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, संतोष भगत, जदयू जिला सचिव प्रेम सक्सेना, मृत्युंजय सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष लालू गौड़, दीपक गौड़, विजेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, नीरज साहू, स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे.

Leave a Comment

Recent Post

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य एवं परसुडीह मंडल प्रभारी आलोक बाजपेई ने प्रेस_विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से कश्मीर के पुलवामा में सेनानियों के साथ जिहादियों ने कायराना हरकत की है

Live Cricket Update

You May Like This

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य एवं परसुडीह मंडल प्रभारी आलोक बाजपेई ने प्रेस_विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से कश्मीर के पुलवामा में सेनानियों के साथ जिहादियों ने कायराना हरकत की है