Ranchi: एचईसी क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर बस्तियों को उजाड़ने के विरोध में सोमवार को बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों बस्तीवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. सुंदरगढ़ बाईपास रोड स्थित बस्ती से जुलूस की शक्ल में निकले प्रदर्शनकारी बिरसा चौक पहुंचे. जहां उन्होंने “बस्ती उजाड़ना बंद करो”, “फ्लैट नहीं, मालिकाना हक चाहिए”, “गरीबों को उजाड़ना बंद करो” जैसे नारे लगाए और एचईसी प्रबंधन का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया.
सभा की शुरुआत समिति के संयोजक मिंटू पासवान द्वारा पुतला जलाकर की गई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार और एचईसी प्रबंधन लगातार गरीब बस्तीवासियों को उजाड़ने की साजिश कर रहे हैं, ताकि कॉरपोरेट और अमीर तबकों को लाभ पहुंचाया जा सके.