यातायात व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार पुलिस कर रही अपराधियों जैसा बर्ताव -आजसू

यातायात व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार पुलिस कर रही अपराधियों जैसा बर्ताव -आजसू

buzz4ai

आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने यातायात पुलिस के द्वारा खासकर जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार और बर्ताव से क्षुब्ध किया जोरदार विरोध
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम कन्हैया सिंह ने कहा कि जुगसलाई पुलिस संकटा सिंह पेट्रोल पंप पर चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला संग बदसलूकी और दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि आजसू पार्टी पुलिसिया व्यवहार के खिलाफ धरना देगी और आंदोलन करेगी इससे पूर्व आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल इन पूरे विषयों पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराएंगे और
जिला प्रशासन के उस फैसले पर स्पष्टीकरण की मांग करेंगे जिसमें चेकिंग संबंधित विषयों पर पारदर्शिता रखने का दावा किया गया था , आजसू पार्टी इस विषय पर चरण बद्ध आंदोलन करेंगे क्योंकि आजसू पार्टी इस तरह के पुलिसिंग कार्य के खिलाफत आजसू सदैव करते आई है लेकिन आजसू पार्टी के सत्ता से हटते ही राज्य की पुलिसिंग अपने कर्तव्य से विमुख हो अपराधियों जैसा बर्ताव करने लगी है ।
कन्हैया सिंह ने कहा कि एक तरफ यातायात पुलिस पारदर्शिता की बात करती है तो दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी बर्बरता पूर्वक व्यवहार खासकर हमारी बहन बेटियों संग बदसलूकी का मामला सदैव देखने और सुनने को मिलता रहा है तो कभी किसी बच्ची के परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है तो कभी किसी के पिता के श्राद्ध कर्म में भी उन्हें रोक कर दुर्व्यवहार किया जाता है तो कभी अस्पताल जा रहे लोगों के साथ भी परेशानी पैदा करते है ऐसे पुलिस अधिकारी अवरुद्ध पैदा कर आम जनमानस को भयाक्रांत की मुद्रा में जीने को मजबूर कर दिया है आजसू इन सारे विषयों को लेकर जल्द ही एक जनांदोलन करेगी ।
कन्हैया सिंह ने आक्रोशित हो कहा कि पिछले दिनों आजसू पार्टी उपायुक्त महोदय से कहा था कि पुलिसिंग कार्य के खिलाफ आम जनमानस आक्रोशित हो रहे है भविष्य में कही इन आक्रोश के आग में शहर जल न उठे इससे पहले यातायात पुलिस अपनी कार्य शैली में सुधार करे अन्यथा आजसू पार्टी सड़क पर उतर आंदोलन करेगी ।।

सादर प्रेषित 🙏

Leave a Comment

Recent Post

जद (यू) उलीडीह मंडल के नेताओं ने मानगो अंचलअधिकारी से मुलाकात की. राशन कार्ड के योग्य लाभुकों को राशन मिलने में हो रही समस्या को उठाया, मैया सम्मान योजना के लाभुक होने के लिए पात्रता को सार्वजनिक करने की मांग की.

झारखंड सरकार के मंत्री श्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

Live Cricket Update

You May Like This

जद (यू) उलीडीह मंडल के नेताओं ने मानगो अंचलअधिकारी से मुलाकात की. राशन कार्ड के योग्य लाभुकों को राशन मिलने में हो रही समस्या को उठाया, मैया सम्मान योजना के लाभुक होने के लिए पात्रता को सार्वजनिक करने की मांग की.

झारखंड सरकार के मंत्री श्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगी जद (यू). बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का होगा आयोजन. जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू राय होंगे शामिल.