समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक, जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण की समीक्षा की गई, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

buzz4ai

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई । जल जीवन मिशन की समीक्षा में शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गई । उप विकास आयुक्त द्वारा बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को जून माह तक पूर्ण करते हुए पेयजलापूर्ति शुरू करने का निदेश दिया गया । बोड़ाम-पटमदा वृहद जलापूर्ति योजना में पाइपलाइन बिछाने के कार्य को गति देते हुए एक माह में कार्य पूर्ण कर शुरू करने का निदेश दिया गया । वहीं गुड़ाबांदा वृहद जलापूर्ति योजना में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अड़चन पर उप विकास आयुक्त ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्य शुरू कराने की बात कही तथा दोबारा कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया । इस योजना से लगभग 70 गांव के लोग लाभान्वित होंगे । बागबेड़ा हाउसिंग कॉलेनी में अवैध पेयजल कनेक्शन के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया । इस संबंध में ग्राम जल स्वच्छता समिति के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति को नियमित रूप से संचालित करने, बेहतर रखरखाव एवं नियमित जल शुल्क का कलेक्शन करते हुए पेयजल पहुंचाने का निर्देश दिया गया ।

ओडीएफ प्लस गांव के प्रमाणीकरण में अपेक्षित प्रगति लायें, शौचालय का उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करें

उप विकास आयुक्त द्वारा जिला में निर्धारित लक्ष्य 1640 गांव को दिसंबर 2025 तक ओडीएफ प्लस गांव घोषित किए जाने का निदेश दिया गया । उन्होने कहा कि ओडीएफ प्लस गांव के प्रमाणीकरण में तेजी लायें साथ ही ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों को विशेष रूप से जागरूक करे । कुल 46 पंयाचतों में प्लास्टिक कचड़ा पृथक्करण शेड का निर्माण किया गया है, ग्राम जल संवच्छता समिति के माध्यम से प्लास्टिक कचड़ा पृथक्करण शेड का संचालन सुनिश्चित कराते हुए कचड़ा का उचित निपटान हेतु निर्देशित किया गया । दो सोख्ता गड्ढा शौचालय का निर्माण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता लाने की बात कही गई। योग्य लाभुकों द्वारा शौचालय बनाने के उपरांत विभाग द्वारा 12 हजार रू. की प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभुक के खाते में डीबीटी किया जाएगा ।

बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर श्री सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर श्री सुमित कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एसएलडब्लूएम, जिला समन्वयक आईईसी, जिला समन्वयक एमआईएस, प्रखड समन्वयक पेयजल तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी