वक्फ कानून में संशोधन के विरोध बनाई मानव श्रृंखला

वक्फ कानून में संशोधन के विरोध बनाई मानव श्रृंखला

buzz4ai

रांची : केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ झारखंड की राजधानी रांची में प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में 18 अप्रैल को रांची के हुसीर में मुस्लिम समाज के लोग अंजुमन इस्लामिया हुसीर के नेतृत्व में वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 के विरोध में सड़क पर उतरे। कारगिल चौक से अंबेडकर चौक तक मानव शृंखला बनाकर वक्फ कानून में हुए संशोधन एक्ट का विरोध किया।

मानव शृंखला में गढ़ हुसीर, हुसीर, होचर, कनादु समेत आसपास के गांवों से मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा वक्फ (संशोधन) कानून 2025 का हम विरोध करते हैं। मानव शृंखला में लोग अपने हाथों में तख्ती लेकर खड़े थे। इसमें लिखा था-वक्फ हमारा संवैधानिक अधिकार है’, ‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 रद्द करो ‘हमारा संवैधानिक अधिकार मत छीनो ‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 हमें मंजूर नहीं।

इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया हुसीर के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, उपाध्यक्ष शकील अंसारी, सचिव निसार, मोहम्मद नसीम, कोषाध्यक्ष सफीउल्लाह, मौलाना नैय्यर इकबाल, मेराज अंसारी, अधिवक्ता शाहिद जमाल, मुरसलीम अंसारी, अब्दुल कय्यूम, मुकीद, इकराम अंसारी, सलामत, अमानत अंसारी, खालिद, आदि सैकड़ो की संख्या में लोग थे।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.