पत्थर खनिज का अवैध खनन एवं भंडारण को लेकर संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज, 1 भारी वाहन (हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर) जब्त

पत्थर खनिज का अवैध खनन एवं भंडारण को लेकर संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज, 1 भारी वाहन (हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर) जब्त

buzz4ai

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में पटमदा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में खनन विभाग, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान मौजा सिसदा में अवैध रूप से पत्थर खनिज का अवैध खनन एवं भंडारण पाया गया। मौके से 50 हजार सीएफटी पत्थर बोल्डर तथा टाटा हिटाची हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन भी जब्त किया गया है।

उक्त मामले में संलिप्त व्यक्ति सुभाष शाही, जब्त वाहन के मालिक के विरूद्ध झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, The jharkhand minerals (prevention of illegal mining, transportation, storage) rules 2017, खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय 1957 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में खान निरीक्षक अरविंद उरांव द्वारा पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । विदित हो कि कोई भी व्यक्ति बिना खनन पट्टा या अनुज्ञप्ति धारण किए खनिज का उत्खनन एवं भंडारण नहीं कर सकता है, ऐसा करते पाये जाने पर सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी