लूटा गया स्कॉर्पियो वाहन घटना के 2 घंटे में बरामद,एक गिरफ्तार

लूटा गया स्कॉर्पियो वाहन घटना के 2 घंटे में बरामद,एक गिरफ्तार

buzz4ai

दिनांक-07.04.25 को समय करीब 7.30 बजे रात्रि मे दुरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि चांडिल थाना अन्तर्गत बिरीगोड़ा में दो अज्ञात अपराधकर्मी एक स्कार्पियो गाड़ी लूट कर भाग रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा तत्परता से कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में लूटे हुए स्कोर्पियों को तमाड़ थाना क्षेत्र से दो घंटे के अन्दर बरामद किया गया,साथ ही एक अपराधकर्मी समीर अंसारी, उम्र 22 वर्ष पिता-समीम अंसारी, करमाटोली (इरबा), अंसारनगर, थाना- ओरमांझी जिला राँची, को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कांड के उद्भेदन में यह बात प्रकाश में आई है कि दो अपराधकर्मी के द्वारा उक्त स्कोर्पियों को पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से मानगो (जमशेदपुर) जाने के लिए भाड़े पर लिया गया था ।उक्त अपराधकर्मियों द्वारा पारडीह पहुँचने पर रामनवमी की जुलुस में रोड़ जाम रहने का झासा देकर चालक को कान्दरबेड़ा होते हुए मानगो जाने हेतु बोला गया। उसी दौरान NH-33 बिरिगोड़ा मे उक्त स्कोर्पियो की ड्राईबर को मारपीट कर लुट की घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एंव पता

1. समीर अंसारी, उम्र-22 वर्ष पिता- समीम अंसारी, करमाटोली (इरबा), अंसारनगर, थाना-ओरमांझी जिला- राँची।

बरामदगी

1. लूटा गया सफेद रंग का स्कार्पियो जिसका मॉडल नं0-Classic S.
2. WB56U-8309 लिखा हुआ दो नम्बर प्लेटा
3. एक मोबाईल ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. आरविन्द कुमार बिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल।
2. पु०अ०नि० डिल्सन विरुवा, थाना प्रभारी, चाण्डिला
3. पु०अ०नि० बजरंग महतो, थाना प्रभारी चौका।
4. पु०अ०नि० बिक्रमादित्य पाण्डेय, थाना प्रभारी ईचागढ़।
5. पु०अ०नि० अभिनाश कुमार, थाना प्रभारी तिरुलडीह ।
6. पु०अ०नि० पंचम जोर्ज बारला, चांडिल थाना।
7. स०अ०नि० अजीत मुण्डा, चांडिल थाना एवं सशस्त्र बल ।

Leave a Comment

Recent Post

जद (यू) उलीडीह मंडल के नेताओं ने मानगो अंचलअधिकारी से मुलाकात की. राशन कार्ड के योग्य लाभुकों को राशन मिलने में हो रही समस्या को उठाया, मैया सम्मान योजना के लाभुक होने के लिए पात्रता को सार्वजनिक करने की मांग की.

झारखंड सरकार के मंत्री श्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

Live Cricket Update

You May Like This

जद (यू) उलीडीह मंडल के नेताओं ने मानगो अंचलअधिकारी से मुलाकात की. राशन कार्ड के योग्य लाभुकों को राशन मिलने में हो रही समस्या को उठाया, मैया सम्मान योजना के लाभुक होने के लिए पात्रता को सार्वजनिक करने की मांग की.

झारखंड सरकार के मंत्री श्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगी जद (यू). बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का होगा आयोजन. जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू राय होंगे शामिल.