लूटा गया स्कॉर्पियो वाहन घटना के 2 घंटे में बरामद,एक गिरफ्तार
दिनांक-07.04.25 को समय करीब 7.30 बजे रात्रि मे दुरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि चांडिल थाना अन्तर्गत बिरीगोड़ा में दो अज्ञात अपराधकर्मी एक स्कार्पियो गाड़ी लूट कर भाग रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा तत्परता से कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में लूटे हुए स्कोर्पियों को तमाड़ थाना क्षेत्र से दो घंटे के अन्दर बरामद किया गया,साथ ही एक अपराधकर्मी समीर अंसारी, उम्र 22 वर्ष पिता-समीम अंसारी, करमाटोली (इरबा), अंसारनगर, थाना- ओरमांझी जिला राँची, को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कांड के उद्भेदन में यह बात प्रकाश में आई है कि दो अपराधकर्मी के द्वारा उक्त स्कोर्पियों को पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से मानगो (जमशेदपुर) जाने के लिए भाड़े पर लिया गया था ।उक्त अपराधकर्मियों द्वारा पारडीह पहुँचने पर रामनवमी की जुलुस में रोड़ जाम रहने का झासा देकर चालक को कान्दरबेड़ा होते हुए मानगो जाने हेतु बोला गया। उसी दौरान NH-33 बिरिगोड़ा मे उक्त स्कोर्पियो की ड्राईबर को मारपीट कर लुट की घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एंव पता
1. समीर अंसारी, उम्र-22 वर्ष पिता- समीम अंसारी, करमाटोली (इरबा), अंसारनगर, थाना-ओरमांझी जिला- राँची।
बरामदगी
1. लूटा गया सफेद रंग का स्कार्पियो जिसका मॉडल नं0-Classic S.
2. WB56U-8309 लिखा हुआ दो नम्बर प्लेटा
3. एक मोबाईल ।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. आरविन्द कुमार बिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल।
2. पु०अ०नि० डिल्सन विरुवा, थाना प्रभारी, चाण्डिला
3. पु०अ०नि० बजरंग महतो, थाना प्रभारी चौका।
4. पु०अ०नि० बिक्रमादित्य पाण्डेय, थाना प्रभारी ईचागढ़।
5. पु०अ०नि० अभिनाश कुमार, थाना प्रभारी तिरुलडीह ।
6. पु०अ०नि० पंचम जोर्ज बारला, चांडिल थाना।
7. स०अ०नि० अजीत मुण्डा, चांडिल थाना एवं सशस्त्र बल ।