लाइफस्टाइल : हर महिला चाहती हैं कि उसे स्किन से जुड़ी कोई समस्या न हो और उसके चेहरे का ग्लो बना रहे। वहीं चेहरा का ग्लो बना रहे इसके लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद करने के बाद स्किन का ग्लो चला जाता हैं। इस बीच महिलाएं कई सारे उपाय भी करती हैं, और इन उपायों में कोकोनट मिल्क भी है। कोकोनट मिल्क सहेत के साथ-साथ चेहरे के लिए भी फायदेमंद है और चेहरे का ग्लो पाने के लिए कोकोनट मिल्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कोकोनट मिल्क कुछ ऐसे कोकोनट मिल्क के फायदे बताने जा रहे हैं जो चेहरे के ग्लो पाने के लिए मददगार हैं साथ ही ये भी बताएँगे कि किस तरह से कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल चेहरे पर किया जा सकता है।
चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद है कोकोनट मिल्क
कोकोनट मिल्क में कई सारे गुण होते हैं। जहां कोकोनट मिल्क सहेत के लिए फायदेमंद हैं तो वहीं त्वचा के लिए कोकोनट मिल्क बेहद ही लाभकारी है। कोकोनट मिल्क में कई सारे विटामिन और मिनरल होते हैं जो चेहरे के लिए ग्लो पाने के लिए बेस्ट रेमेडी हैं। वहीं चेहरे ग्लो पाने के लिए आप कोकोनट मिल्क को फेशियल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोकोनट मिल्क का फेशियल की तरह इस्तेमाल करने से जहां चेहरा फ्रेश होगा तो वहीं स्किन भी हाइड्रेट होगी साथ ही स्किन पर ग्लो भी आयेगा। कोकोनट मिल्क का फेशियल चेहरे पर जमा गंदगी और डेड स्किन हट जायेगी तो साथ ही कोकोनट मिल्क का फेशियल करने से स्किन पर ग्लो आयेगा।
इस तरह करें कोकोनट मिल्क का फेशियल कोकोनट मिल्क का फेशियल करने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह से धों लें।
नारियल दूध को एक कटोरी में लें
इसके बाद नारियल दूध को फेस में अप्लाई करें।
नारियल दूध से चेहरे की अच्छी तरह की मसाज करें।
कुछ देर के लिए नारियल दूध लगा रहने दें।
5-10 के बाद फिर से चेहरे की मालिश करें।
इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धों लें।
चेहरा धोने के बाद फेस को मॉइस्चराइज करें ले।
ऐसा अप हफ्ते में 2 दिन कर सकती हैं।