यौन रोग को दूर करेगा तुलसी का पत्ता

तुलसी एक छोटा सा पौधा, जिसकी हम पूजा करते है। वेदो में तुलसी को अमृत तुल्य, सबसे शुद्ध व लाभदायक माना गया है। तुलसी के पौधे में भगवान का वास माना गया है। और क्या आप जानते है तुलसी के पत्तो को खाने से कई रोगों में लाभ मिलता है.

buzz4ai

1. तेज़ दिमाग तुलसी में स्मरण शक्ति को बढाने के गुण होते है। तुलसी के रस को शहद में मिलाकर पीने से यादाशत तेज होती है।

2. यौन रोग का इलाज पुरुषों में शारीरक कमजोरी होने पर, तुलसी के बीज को खिलाना फायदेमंद होता है। इसके रोजाना सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

3. चेहरे पे चमक तुलसी के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पिने से चेहरे पर चमक आती है और इसके साथ ही त्वचा भी निखरती है।

4. दस्त में राहत दस्त के दौरान तुलसी के पत्तो को जीरे के साथ मिलाकर पीस ले और दिन में 3-4 बार चाटे जल्दी फायदा मिलेगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This