टेल्को आंध्रा समिति गणेश मंदिर के प्रागण में भगवान राम का राज्याभिषेक (पट्टाभिषेक) धूमधाम किया गया

जमशेदपुर : रामनवमी के शुभ अवसर पर टेल्को आंध्रा समिति गणेश मंदिर के प्रागण में भगवान राम का राज्याभिषेक (पट्टाभिषेक) धूमधाम किया गया, इस उपलक्ष पर भगवान राम की मूर्ति को पुष्प से विशेष रूप से सजाया गया,और विशेष प्रसाद और भोग चढ़ाया गया,पोरुहित के द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से संपन्न कराया गया और भगवान राम को आरती उतारा गया और यज्ञ धूम की सुगंध से पूरा माहोल सुवासित रहा और भक्तो के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा ,पोरुहित ने भक्तो को भगवन राम के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे बताया, श्री राम प्रभु के राज्याभिषेक उत्सव के साथ ही पांच दिवसीय रामनवमी पूजा का समापन किया गया, इस मौके पर महासचिव के राम मोहन राव ने कहा भगवन राम के शासन काल में किसी से किसी भी तरह का भेद-भाव नहीं होता था. पूरी प्रजा का हर तरह से ध्यान रखा जाता था. हर किसी के साथ न्याय होता था. चारों ओर खुशियां व्याप्त थीं.वैसे ही आज भारत देश को भगवन राम जैसा इंसान की जरुरत है. पूजा संपन्न होने के बाद महा भोग का वितरण किया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजशेखर राव, के राम मोहन राव,सी यस आर मूर्ति, नारायण राव, ईश्वर राव, भास्कर राव, मुरली मोहन, एम वी वर्मा,प्रसाद राव, श्यामसुंदर राव,के डी राव,डी रामु,रवि राव,संगीता,पदमा,आरुणा,सुनीता,लता,आदि का योगदान रहा है.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगी जद (यू). बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का होगा आयोजन. जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू राय होंगे शामिल.

द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन,जमशेदपुर में, प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी अनामिका के नेतृत्व में एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर (2023-25 सत्र) की छात्राओं के लिए “प्रभावी प्रोजेक्ट कार्य की तैयारी” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन

Live Cricket Update

You May Like This

1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगी जद (यू). बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का होगा आयोजन. जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू राय होंगे शामिल.

द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन,जमशेदपुर में, प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी अनामिका के नेतृत्व में एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर (2023-25 सत्र) की छात्राओं के लिए “प्रभावी प्रोजेक्ट कार्य की तैयारी” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन