दिनांक 16 अप्रैल 2025 को , द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन,जमशेदपुर में, प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी अनामिका के नेतृत्व में एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर (2023-25 सत्र) की छात्राओं के लिए “प्रभावी प्रोजेक्ट कार्य की तैयारी” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया। यह कार्यशाला प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुई, जिसमें छात्राओं ने 10:30 बजे रिपोर्टिंग की।
इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के पी.जी. कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अजेय वर्मा थे। उन्होंने छात्राओं को प्रोजेक्ट कार्य के प्रभावशाली निर्माण, विषय चयन, डेटा संकलन, विश्लेषण एवं रिपोर्ट लेखन की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला पर आधारित एक संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ सुशीला हांसदा, डॉ अनुराधा वर्मा, डॉ सुनिता बंकिरा,डॉ संगीता विरुआ,डॉ पूर्वा दुबे, प्रोफेसर सुदीप्ता दास तथा अन्य विभागों के प्रोफेसर डॉ बी के सिंह, प्रोफेसर अनामिका कुमार, प्रोफेसर पी पी इक्का, डॉ सुलेखा कुमारी,डॉ वनश्री दे, डॉ अरुंधति दे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यशाला का मंच संचालन m.com sem 3 की छात्रा बिपाशा घोष और समापन डॉ अनुराधा वर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया। <This message was edited>
