देश के शहीदों की याद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, जरूरतमन्दों के लिये 160 यूनिट ब्लड हुआ संग्रह

देश के शहीदों की याद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, जरूरतमन्दों के लिये 160 यूनिट ब्लड हुआ संग्रह

buzz4ai

जमशेदपुर- हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी देश के महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय एवं स्वर्गीय चितरंजन मुखर्जी की पुण्यतिथि के साथ साथ नित्यदिन बॉर्डर पर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्यातिथि श्री सरयू राय विधायक पश्चिमी सिंहभूम, कर्नल किशोर सिंह कोल्हान सैनिक कल्याण पदाधिकारी, मेजर राजेश कुमार मिलिट्री स्टेशन जमशेदपुर, श्री एस रविन्द्र नाथ वर्क्स हेड एस टी पी, बिनोद सिंह अध्यक्ष भृगु क्षेत्र जमशेदपुर, जय प्रकाश राय संपादक चमकता आईना, ए धर्मा राव फैसिलिटी डायरेक्टर ब्रह्मानन्द सुपरस्पेशलिटी अस्पाल सुदीप्तो मुखर्जी
समाजसेवी पूर्वी घोष
समाज सेवी नलिनी मुखर्जी शामिल हुवे। सभी अथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किये। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता इसीलिये इस महादान भी कहा जाता है। मुख्यातिथि श्री सरयू राय ने कहा कि रेडक्रास के पास खुद का ब्लड बैंक होना चाहिये। इसके लिए रेडक्रास सोसाईटी के लोग इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें इसमें जरूर सफलता मिलेगा।मेजर राजेश ने सैनिकों की सक्रियता और एकता को देखकर बहुत प्रसन्नचित हुवे और कहा की सेना के द्वारा दिये गए प्रशिक्षण का आप सब साथी सार्थक उपयोग कर रहे हैं।बिनोद सिंह ने सेना को समाज का अभिन्न अंग बताया।सुदीप्तो मुखर्जी ने अपने पिता स्वर्गीय चित्तो दादा द्वारा 70 बर्ष पूर्व मिली परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आज के कैम्प में कुल एक सौ साठ (160) यूनिट रक्त संग्रह हुआ। प्रोग्राम का संचालन रेडक्रास के मानद सचिव विजय सिंह एवं परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने किया। अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित पूर्व सैनिक मातृशक्ति बबली रीना एवं हिमशिखा ने किया। कैम्प में सर्वाधिक डोनर लाने वाले एवं स्वयं 28वीं बार रक्तदान करने वाले राजू सरदार को सभी अतिथियों ने शॉल बुके एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जबकि 99 बार, 71 बार, 54 बार ब्लड देने वाले महान डोनर भी शामिल हुवे। पति पत्नी एवं पिता पुत्र की जोड़ी भी कैम्प का आकर्षण बनी। कैंप को सफल बनाने में दिनेश सिंह अशोक श्रीवास्तव सतनाम सिंह मनोज ठाकुर मिथिलेश कुमार सिंह हरेन्दू शर्मा शेख अनवर जावेद हुसैन अनिल झा बरमेश्वर पांडे कुमार रवि महेश कुमार महेश चंद्र प्रसाद भरत पोद्दार ब्रजकिशोर सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह गणेश राव हंसराज सिंह विद्यानंद गिरी सत्येंद्र तिवारी सुरेंद्र प्रसाद मौर्य महेश जोशी प्रभुनाश सिंह कौशल किशोर राजकुमार कसेरा मिथिलेश शर्मा के साथ-साथ सैकड़ो पूर्व सैनिक शामिल हुए।

Leave a Comment

Recent Post

1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगी जद (यू). बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का होगा आयोजन. जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू राय होंगे शामिल.

द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन,जमशेदपुर में, प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी अनामिका के नेतृत्व में एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर (2023-25 सत्र) की छात्राओं के लिए “प्रभावी प्रोजेक्ट कार्य की तैयारी” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन

Live Cricket Update

You May Like This

1 मई 2025 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगी जद (यू). बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का होगा आयोजन. जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधायक सरयू राय होंगे शामिल.

द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन,जमशेदपुर में, प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी अनामिका के नेतृत्व में एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर (2023-25 सत्र) की छात्राओं के लिए “प्रभावी प्रोजेक्ट कार्य की तैयारी” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन