माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति

देश की आजादी की लड़ाई की दिशा बदलने वाले, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 127 वीं जयंती के अवसर पर नेताजी विचार मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा उलियान मेन रोड स्थित नेताजी सुभाष पार्क के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है के देश की आजादी में नेताजी की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता.उनके विचार युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है और उनके बताए मार्ग पर चलकर युवा भविष्य की बुनियाद रख सकते हैं नेताजी में गांधी के प्रति सम्मान भी था और देश को आजाद कराने का जुनून भी. उन्होंने अयोजकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया और कहा नेताजी की जयंती हर साल धूमधाम से मनाई जाती है, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं.उन्होंने युवाओं से नेताजी के आदर्शों पर चलने का प्रण लेने की अपील किया.
कर्यक्रम का संचालन नेताजी विचार मंच के सचिव मनोज झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पकरासी दा ने किया.कर्यक्रम में मुख्य रूप से नेताजी विचार मंच के अध्यक्ष भोलानाथ नाथ गोस्वामी,
बिस्वनाथ राय (बिशु दा ),एस एम भट्टाचार्जी,बबुआ झा,संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर,शाहनवाज अहमद,ईस्वर सिंह,माजिद अख़्तर,छोटू ,जितेंद्र सिंह,जयप्रकाश साहू, कैलाश रजक, राकेश जयसवाल,राजू दास,विनोद रजक,धन्नू महतो,अमित प्रसाद, सोंटी रजक,संजीव मिश्रा,राजकुमार दास,संजीव सिंह,रियाजुद्दीन खान,सुक्कू चौहान ,राजेश रजक ,जितेंद्र सिंह,अखिलेश सिंह,ऑगस्टीन विल्सन, उपस्थित थे..

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This