जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत बीती रात एक घर में चोरों ने नगद सहित 60000 हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। घटना जोन नंबर तीन,ब्लॉक D ,पहाड़ी ऊपर की रहने वाली नीलम गुप्ता घर में गठित हुई

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत बीती रात एक घर में चोरों ने नगद सहित 60000 हजार मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। घटना जोन नंबर तीन,ब्लॉक D ,पहाड़ी ऊपर की रहने वाली नीलम गुप्ता घर में गठित हुई नीलम ने बताया कि वह और परिवार के अन्य सदस्य चौका बर्तन कर भरण पोषण करती है।सभी घर में सोए हुए थे, रात लगभग 1:00 बजे के बाद उसकी नींद खुली तो देखा कि पलंग के सामने रखा हुआ टीवी गायब था और दरवाजा खुली भी थी, इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और घर के अन्य कमरों में जाकर देखा तो पाया की दो गैस सिलेंडर, तीन मोबाइल ,एक म्यूजिक सिस्टम होम थिएटर और 20000 नगद चोरी कर ली गई थी। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने रात में ही आसपास में जाकर खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सवेरे इसकी सूचना बिरसानगर थाना को दी जहां घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। वही नीलम ने आशंका जताया है की घर के पीछे जंगल में कुछ सामाजिक तत्व नशे का सेवन करते हैं उनके द्वारा ही घर में नशीला स्प्रे कर घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी में उन्हें नगद सहित लगभग 60000 का नुकसान हुआ है।इधर पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.