सरायकेला- खरसावां पुलिस ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. जहां एसपी मुकेश कुमार लुणायत द्वारा गठित एसआईटी ने दलभंगा ओपी क्षेत्र से अंतर्गजिला मोटरसाइकिल गिरोह का खुलासा करते हुए

सरायकेला- खरसावां पुलिस ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. जहां एसपी मुकेश कुमार लुणायत द्वारा गठित एसआईटी ने दलभंगा ओपी क्षेत्र से अंतर्गजिला मोटरसाइकिल गिरोह का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से चोरी के कुल 70 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. झारखंड में इससे पहले इतनी बड़ी रिकवरी कहीं नहीं हुई थी. मजे की बात यह है कि इससे पूर्व अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी जमशेदपुर में अगस्त 2022 में हुई थी. जहां तत्कालीन ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायत ही थे जो वर्तमान में सरायकेला के एसपी है. यह रिकवरी कोवाली में हुई थी. जहां पुलिस ने चोरी के 67 मोटरसाइकिल रिकवर किए थे. इस तरह से देखा जाए तो सरायकेला एसपी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों में शंकर माझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना थी कि इन लोगों द्वारा पहले भी इस क्षेत्र में विभिन्न हाट एवं बाजारों से मोटरसाइकिल की चोरी की गई है.

buzz4ai

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर उन्होंने एक विशेष सीट का गठन किया. एसआईटी द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए शंकर माझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में शंकर माझी एवं भूषण मछुआ द्वारा स्वीकार किया कि उनके द्वारा सरायकेला जिले के अलावा रांची, चाईबासा, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हाट- बाजार एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में 100 से अधिक मोटरसाइकिल की चोरी किए हैं. चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए शिव मुंडा और मंगल मुंडा को देते हैं. पूछताछ में शिव एवं मंगल मुंडा ने बताया कि कुचाई दलभंगा एवं अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में गाड़ी संबंधित कागजात देने की बात बोलकर सभी गाड़ियों के बेचा जाता है. जिसके त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सूचना के आधार पर शिव मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया

एवं इन लोगों के निशानदेही पर उनके घर एवं जंगल में छुपा कर रखे कुल 30 मोटरसाइकिल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इन मोटरसाइकिलों को इनके द्वारा निकट भविष्य में बेचने की योजना थी. अनुसंधान के क्रम में छापेमारी दल द्वारा चोरी के 39 मोटरसाइकिल बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि इस बरामद की से सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिले के कुल 25 कांडों का उद्वेदन हुआ है. सभी जप्त मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है. जिससे दर्जनों कांड के उदभेदन होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त बेहद शातिर प्रवृत्ति के हैं. यह सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि ये लोग पुराना मोटरसाइकिल बेचने का काम करते हैं. साथ ही मोटरसाइकिलों का कागजात बाद में देने की बात बोलकर उन्हें बेच दिया जाता था. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बगैर पर्याप्त दस्तावेज किसी भी अनजान व्यक्ति से वहन ना खरीदने की सलाह दी है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी