नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर तामोलिया स्थित ज़ेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई.प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी के उद्घाटन की घोषणा उद्घोष कर की। प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बतौर अतिथि पूर्व जिला पार्षद मधु गोराई मौजूद रहें. स्कूल के प्रबंधक अशोक तिवारी, सचिव कमरूल होदा, प्राचार्य अमन कुमार निराला बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहें. इस दौरान बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर केंद्रित मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किया. मानव शरीर और विभिन्न अंगों के कार्य सहित पर्यावरण संबंधी मॉडल भी बच्चों द्वारा बनाये गये थें. इसके अलावे ज्वालामुखी, चंद्रयान 3 के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया. अपने संबोधन में मुख्यातिथि दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए. इस दौरान स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और आस पास के लोग काफी संख्या में मौजूद थें.