मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त श्री सुरेश यादव को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मानगो नगर निगम को झारखंड राज्य में तीसरा एवं पूरे देश में 156 वां रैंक मिलने के उपलक्ष्य में मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त श्री सुरेश यादव को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अरविंद अग्रवाल, आकिब जावेद समीर बोदरा तथा नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह को भी बधाई दी गई। इस उपलब्धि को पाने में मानगो की जनता एवं स्वच्छता के सिपाहीयों का विशेष योगदान रहा। आप सब बधाई एवं प्रसंशा के पात्र हैं। आने वाले भविष्य में भी हम सब मानगो को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोगी की भूमिका निभाते रहना है। हम सब मानगो वासी गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद डॉक्टर ताहिर हुसैन सुशील कुमार सिंह रवि शंकर केपी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।