पहलगाम की घटना से पूर्व सैनिकों में आक्रोश, सेना से सख्त करवाई की माँग

पहलगाम की घटना से पूर्व सैनिकों में आक्रोश, सेना से सख्त करवाई की माँग

buzz4ai

पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारीयों को सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछ कर की गई हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे संगठन में आक्रोश का माहौल कायम हो गया। सम्मानित सदस्यों ने अपने-अपने तरीके से भारत सरकार से यह मांग करने लगे कि अब अपने ही देश में इस तरह की घटना होने पर आर पार की लड़ाई होनी चाहिए। जिस प्रकार इजरायल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी देश पर हमला करने से नहीं चूकता चाहे सामने वाला देश कोई भी क्यों न हो। इस प्रकार आए दिन छुप-छुप कर कायराना हमला करने वाले अधर्मी पापी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारना बेहद जरूरी हो गया है। लौहनगरी के पूर्व सैनिक, सिविल समाज के साथ आज गोलमुरी वॉर मेमोरियल से आकाशदीप प्लाजा गोल चक्कर तक आक्रोश रैली पुतला दहन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज किया। इस घटना में मारे गए पर्यटकों की पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई। इस घटना में केवल 28 नागरिक ही नहीं मारे गए हैं बल्कि उनके ऊपर आश्रित सैकड़ो परिवार के सदस्यों की आत्मा अपने परिजनों को खोकर जीते जी मर गया है। ऐसी स्थिति में जमशेदपुर की धरती से पूर्व सैनिक एवं सिविल समाज के जिम्मेदार नागरिक भारतीय सरकार से यह मांग करते हैं कि इस घटना में संलिप्त संस्थाओं एवं उनके बुजदिल पापियों को जड़ से नष्ट किया जाए। जिससे भविष्य में कभी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। आज का कार्यक्रम कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संस्थापक शिवशंकर सिंह के आवाह्न पर किया गया जिसमें राष्ट्र चेतन के राजीव जी सुभाष जी शामिल हुवे। जिसमें मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन दिनेश सिंह हंसराज सिंह महेश प्रसाद कुमार रवि उत्पल सिंह रमाशंकर काम बाबू अर्जित विश्वास संजय पाठक सत्येंद्र तिवारी कन्हैया कुमार कुंदन सिंह अशोक कुमार श्रीवास्तव रजत दे सुरेंद्र प्रसाद मौर्य संतोष कुमार सिंह संतोष दीपक आदि सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं सिविल समाज के जिम्मेदार नागरिक शामिल हुए।

Leave a Comment

Recent Post

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।