बजरंगदल आक्रोशित – फूंका आतंकवादियों का पुतला , बताया धर्म पूछकर हिंदूओं को मारना कायरता है

सम्पादक महोदय जमशेदपुर
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मिडिया, सर्वसम्मानिय पत्रकार बंधुगण ।

buzz4ai

विषय- बजरंगदल आक्रोशित – फूंका आतंकवादियों का पुतला , बताया धर्म पूछकर हिंदूओं को मारना कायरता है

साकची गोलचक्कर मे बजरंगदल जमशेदपुर महानगर के नेतृत्व मे पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला फूंका गया , बजरंगदल महानगर संयोजक चंदन दास ने बताया कि पूरे देश मे आक्रोश की लहर है और आतंकवादियों ने धर्म पूछ पूछकर सिर्फ हिंदूओं को मारा , मारने के पहले कपडे उतारे , कलमा पढने को कहा और फिर सभी को गाली मार कर निर्मम हत्या कर दी , घटना के बाद से ही देश मे आक्रोश का माहौल है पहले बंगाल की हिंसा मे हिंदूओं की हत्या और फिर कश्मीर घाटी मे पर्यटन मे गये हिंदूओं की हत्या , पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का एकमात्र उद्देश्य कश्मीर मे बढते पर्यटन को रोककर विशेष कर हिंदू समाज मे भय का माहौल बनाकर कश्मीर आने से हिंदूओं को रोकना है और ऐसी घटनाओं के लिए स्थानीय कश्मीरी हमेशा उनको सपोर्ट करते क्योंकि इनके बिना यह संभव नही है , वहीं गुजरात और राजस्थान की सीमा भी पकिस्तान से सटी हुई है पर इन राज्यों की जनता से कोई समर्थन आतंकवाद को नही मिलता है ऐसी घटनायें कश्मीरियों के समर्थन के कारण ही सिर्फ कश्मीर मे देखने को मिलती है और अब ऐसा देखा जा रहा है , कि सारी घटना सिर्फ हिंदूओं के विरोध मे ही हो रही है , जमशेदपुर के विभिन्न संगठन भी आक्रोश मे है और हिंदूओं पर हो रहे हमले गंभीर चिंता का विषय है । मौके पर सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, गौरक्षा विभाग उपाध्यक्ष अवतार सिंह परमार जी, जिला मंत्री चंद्रिका भगत जी, उपाध्यक्ष गोपीराव, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा , सोनारी नगर मंत्री राजेश ठाकुर, साकची नगर मंत्री हर्ष शर्मा उपस्थित रहे, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल जी भी मौके पर उपस्थित रहे ।।
कृपया इसे प्रकाशित कर अनुग्रहित करे

Leave a Comment

Recent Post

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।