साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ का कमिटी का आज दिनांक 23- 04-2025 को मंडी के अध्यक्ष श्री बलबीर मंडल के द्वारा घोषणा की गई है

साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ का कमिटी का आज दिनांक 23- 04-2025 को मंडी के अध्यक्ष श्री बलबीर मंडल के द्वारा घोषणा की गई है जिसमे उपाध्यक्ष के रूप में कैलाश भगत और अब्दुल हमीद सचिव अरविंद कुमार सह सचिव उपेंद्र कुमार और पंकज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष त्रिलोकी, और बाबूजान मिडिया प्रभारी मनोज भगत को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया जिसमें संरक्षक के रूप में उदयनारण
सिंह, मोहहम्द सहाबुद्दीन,पंकज कुमार, महासिंह भाटिया,कपिलदेव मंडल,कय्यूम भाई,शंकर साव ,कमल दास जी हैं बलबीर मंडल के चुनाव जीतने के बाद कमिटी का विस्तार करते हुए बैठक में पहले की तरह सभी को एक साथ ले कर चलने और सभी के लिए हर वक्त उपस्थित रहने का वादा किया है बलबीर मंडल ने अपने कार्यकाल में मंडी को एक नई पहचान दिलाने की हर संभव कोशिश की इस बैठक में राजकूमार प्रसाद,किशोर प्रसाद,गणेश, रणवीर मंडल,विजय गुप्ता,राजा ,बृहस्पति,अमरजीत, मनोज,समीम,भोला, सुरेश,राजकिशोर,अजय,पवन, प्रदीप बाबुवा,पिंटू,टिंकू,दिलीप, हजरत हुसैन,विवेक, धनंजय,बबलू,सम्मी,मंतोष,रफीक, भुटाली,इत्यादि लोग मौजूद थे

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।