साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ का कमिटी का आज दिनांक 23- 04-2025 को मंडी के अध्यक्ष श्री बलबीर मंडल के द्वारा घोषणा की गई है जिसमे उपाध्यक्ष के रूप में कैलाश भगत और अब्दुल हमीद सचिव अरविंद कुमार सह सचिव उपेंद्र कुमार और पंकज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष त्रिलोकी, और बाबूजान मिडिया प्रभारी मनोज भगत को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया जिसमें संरक्षक के रूप में उदयनारण
सिंह, मोहहम्द सहाबुद्दीन,पंकज कुमार, महासिंह भाटिया,कपिलदेव मंडल,कय्यूम भाई,शंकर साव ,कमल दास जी हैं बलबीर मंडल के चुनाव जीतने के बाद कमिटी का विस्तार करते हुए बैठक में पहले की तरह सभी को एक साथ ले कर चलने और सभी के लिए हर वक्त उपस्थित रहने का वादा किया है बलबीर मंडल ने अपने कार्यकाल में मंडी को एक नई पहचान दिलाने की हर संभव कोशिश की इस बैठक में राजकूमार प्रसाद,किशोर प्रसाद,गणेश, रणवीर मंडल,विजय गुप्ता,राजा ,बृहस्पति,अमरजीत, मनोज,समीम,भोला, सुरेश,राजकिशोर,अजय,पवन, प्रदीप बाबुवा,पिंटू,टिंकू,दिलीप, हजरत हुसैन,विवेक, धनंजय,बबलू,सम्मी,मंतोष,रफीक, भुटाली,इत्यादि लोग मौजूद थे
