नाटक और चित्र प्रदर्शनी को देखने उमड़ी हुजूम

भिलाई। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ललित कला अकादमी के भिलाई मे रीजनल सेन्टर खोले जाने हेतु छत्तीसगढ के समस्त कलाकार प्रति रविवार सिविक सेंटर में एकत्रित हो रहे हैं। कृष्ण अर्जुन रथ परिसर मे इस दौरान टाक शो और कला प्रदर्शनी लगाई जाती है जिसमें भिलाई की कलाप्रिय जनता का हुजूम उमड़ रहा है। इस बार सुप्रसिद्ध नाट्य एवं संगीत कलाकार डाक्टर सोनाली चक्रवर्ती एवं उनके स्वयंसिद्धा समूह का नुक्कड नाटक तथा बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी थी।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This