चित्तौड़गढ़ : विधानसभा चुनाव, 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के निर्देशानुसार मतदान बढोतरी हेतु जिले में एक साथ 403 निर्वाचन साक्षरता क्लबां की बैठकें आयोजित की गई।
जिला प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धायगुडे स्नेहल नाना ने बताया कि बैठक में 403 विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्लबों के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप्प, सक्षम एप्प के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उनके परिवारजन, समुदाय सदस्यों आदि लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जाने के साथ 18 वर्ष या उनके ऊपर अधिक आयु वाले सभी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन भी कराए गए। साथ ही बैठकों में मतदान संकल्प पत्र भरवा कर मतदान शपथ भी दिलवाई गई।