मजदूर दिवस के अवसर पर सहारा सिटी मानगो में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
आज दिनांक 01.05.2025 को मजदूर दिवस के अवसर पर सहारा सिटी मानगो के कम्युनिटी हॉल में सहारा सिटी ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार झा अवकाश प्राप्त विशिष्ट अतिथि सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन शर्मा सचिव सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्धघाटन सम्मानित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश रखते हुवे सुशील कुमार सिंह ने कहा कि रक्त किसी फैक्टरी में नही तैयार किया जा सकता इसको इंसान ही अपनी स्वैक्षा के किसी को रक्तदान कर सकता है। जो किसी जरूरतमंद को दान कर उसके साथ साथ उसके परिवार के जीवन की रक्षा होता है। ब्रिगेडियर पी के झा ने कॉलोनी की।महिलाओं एवं युवा बच्चों में जोश देखकर बहुत प्रसन्न हुवे पूरे रक्तदान का 30% रक्तदाता ने पहली बार अपने सोसाइटी में रक्तदान किया। और आयोजन का उद्देश्य भी यही था कि नए युवाओं को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित किया जाए। इस रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
जिसमें कई ऐसे युवा जिन्होंने अभी अभी 18 बर्ष पूराकर आज रक्तदान किए। आज कॉलोनी के लोगों में काफी उत्साह देखने मिला और वे लोग खुद से आगे बढ़ कर इस विशाल रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता प्रदान की।सभी रक्तदाताओं को संगठन की ओर से पुष्प गुच्छ , सम्मान पत्र , प्रतीक चिन्ह एवं उपहार प्रदान किया गया। सभी रक्तदाताओं के लिए नाश्ते एवं खाने की समुचित व्यवस्था की गई। आज के कार्य्रकम को सफल बनाने में स्कोवा के सचिव पूर्व नौसैनिक सुशील कुमार सिंह एवं मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष एस एन पॉल ने किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला प्रशासनिक सचिव धीरज कुमार झा एवं जिला सचिव वेद प्रकाश ने किया । जबकि शिविर में स्कोवा कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद शर्मा उपाध्यक्ष सादिक खान वेद प्रकाश निर्भय झा जटाशंकर बी सी माझी प्रमाणिक नीरज पाठक अशोक गुप्ता मुनेंद्र यादव रणजीत सिंह रीना सिंह संगीता शर्मा अनिता सिंह रश्मि गुप्ता के साथ सैकड़ों सम्मानित कॉलोनी वासी शामिल हुवे।