सोनारी आंध्रा समिति की ओर से गणेश पूजा के चौथा दिन महिलाओं द्वारा कुमकुम पूजा का आयोजन किया गया

सोनारी आंध्रा समिति की और से गणेश पूजा के चौथा दिन महिलाओं द्वारा कुमकुम पूजा का आयोजन किया गया जिसमे 65 महिलाओं ने हिस्सा लिए पुरोहित नागेश्वर शर्मा के द्वारापूजा कराया गया इस मौके पर महिला समिति के अध्यक्ष के मणि ने कहा हर वर्ष इस तरह का कुमकुम पूजा हमलोग करते है इस कुमकुम पूजा से सौभाग्य के लिए और , नकारात्मकता दूर करने के लिए दीपक और मोह खत्म करने के लिए चढ़ाते हैं दक्षिणा गणेश पूजा में कई चीजें शामिल की जाती हैं। हर एक चीज का अपना अलग महत्व है। ये चीजें अलग-अलग मनोकामनाओं को पूरा करने की कामना के साथ भगवान को चढ़ाई जाती भगवान गणेश को ये सारी चीजें चढ़ाकर हम भगवान से ये प्रार्थना करते हैं कि ये सारी बारें हमें वरदान के रूप में दें। जिससे हमारे जीवन में सुख-शांति, सफलता और सौभाग्य बना रहे।इस मौके पर के मणि ,वि दुर्गा , टी शुभ्रद्रा ,के सविता, क कविता,ए शशि ,बी राधा , पि सरस्वती ,जानकी , के जया,पदमा, इ लछमी , जी बिन्दा आदि लोग शामिल हुवे , सोनारी आंध्रा समिति में गणेश पूजा में कुमकुम पूजा कराया गया

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This