select language:

हेलमेट चेकिंग हो लेकिन अपराध पर रोक कब लगेगा बताये जिला पुलिस – कन्हैया सिँह

हेलमेट चेकिंग हो लेकिन अपराध पर रोक कब लगेगा बताये जिला पुलिस – कन्हैया सिँह

buzz4ai

आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 दिन सोमवार क़ो आजसू पार्टी जिला समिति पूर्वी सिंहभूम कन्हैया सिँह के नेतृतव मे स्टेशन चौक पर यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान सह पोस्टरकार्ड अभियान जो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क़ो उपायूक्त महोदय के माध्यम से भेजा जायेगा इस अभियान कि शुरवात कर रहे कन्हैया सिँह ने कहाँ कि राज्य कि पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वाले क़ो बड़ा अपराधी मानने लगी हैं जिनके गाडी का पेपर मे कोई त्रुटि हैं तो उसे फांसी जैसी सजा का गुनाहगार बन जाता हैं उन्हें घंटो प्रताड़ित कर उनका डॉन किया जाता हैं लेकिन शहर मे हर दिन खुलेयाम हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं लेकिन जिला पुलिस सिर्फ आश्वाशन दे पिंड छुड़ा लेते हैं कल करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिँह जैसे समाजिक कार्यकर्ता कि हत्या खुलेयाम दिन दहाँडे हो रही हैं और घटना के सुचना देने के बाद पुलिस अपाहिज कि भूमिका मे मुकदर्शक बने ख़डी रहती हैं और एम्बुलेंस के बगैर लाश लगभग 3 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहता है ऐसी दुर्व्यवस्था के दोषी कौन हैं कन्हैया सिँह ने कहा कि ये आंदोलन यातायात पुलिस क़ो आगाह किया जा रहा हैं जो लगभग पुरे माह तक हर चौक पर कुया जायेगा और अगर उसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उत्तर आंदोलन करेंगी आजसू..//
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला कारकारी अध्यक्ष संजय मालकार, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिँह,ललन झा, चन्द्रश्वर पांडेय, आंनदी ओझा,अरुप मल्लिक, सगीता कुमरी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी,संजय करुआ, प्रवीण प्रसाद,महेश सिँह,सचिन प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुधीर सिँह, कुंवर रजनीश सिँह, मुन्ना कुमार,मिथलेश कुमार राय, कृष्ण रवि राज, समेत अन्य मौजूद रहे //

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

मंगलवार
मई
भारत
+37°C
ख़ुला आसमान
दबाव: 756 मिमी एचजी
नमी: 31 %
हवा: पश्चिम, 3 m/s
प्रातः
+29°C
दिन
+38°C
शाम
+33°C
रात
+26°C

You May Like This