जिस सरकार के मंत्री कफन बांटने की बात कर रहे हो उस सरकार से अमन चैन की उम्मीद गलत -रवि शंकर तिवारी

जिस सरकार के मंत्री कफन बांटने की बात कर रहे हो उस सरकार से अमन चैन की उम्मीद गलत -रवि शंकर तिवारी

buzz4ai

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर तिवारी ने आज राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार के मंत्री जब जनता को कफन बाटने की बाते करते हो उस सरकार से अमन चैन की उम्मीद रखना गलत है सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है प्रशासन तंत्र पूरा फेल हो चुका है
श्री तिवारी ने एक घटना का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री और उनसे जुड़े अधिकारियों पर भी प्रहार करते हुए कहा की मानगो की आयुष्मान आरोग्य सेंटर की सी एच ओ ज्योति कुमारी जो वही अस्पताल परिसर में बने आवास में रहती थी अचानक सुबह उन पर हमला हो गया अब तक 3 – 4 दिन हो गए पर पुलिस उनका पता अब तक नही लगा पाई हद तो तब हो गई जब सरकार निविदा कर्मी को सरकार का अंग मान रही है और उनसे 24×7 ड्यूटी लिया जाता पर जरूरत पड़ने पर उनकी कोई सुद लेने वाला नही इतनी बड़ी घटना हुईं विभागीय मंत्री दो दिनों से शहर में है लेकिन जाना मुनासिब न उन्होंने समझा न विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार अपने खर्च पर इलाज करा रहा लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई मदद की पहल नही हुई है श्री तिवारी ने कहा सरकार के विभागीय मंत्री को इस पर संज्ञान ले कर परिवार को मदद करनी चाहिए
साथ ही करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हुईं हत्या पर भी अपनी संवेदना व्यक्त कि ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This