जमशेदपुर में दिनोदिन घट रही अपराधिक घटनाओं पर जल्द से जल्द लगाम लगाने के लिए लिए जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में आज जिला के एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर जिला की बिगड़ती विधि व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरुस्त करने की मांग की.
जद (यू) नेताओं ने एसएसपी की अनुपस्थिति में सिटी एसपी से मिलकर बताया की जमशेदपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराधिक वारदातें बेधड़क हो रही है. आए दिन जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में गोली चालन, चोरी, डकैती, छिनतई इत्यादि की घटनाएं एक के बाद एक निरंतर घटित हो रही है.
कल संध्या भी एक इसी तरह की वारदात ने जमशेदपुर के लोगों को अचंभित कर दिया जब झारखंड करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह को एनएच 33 से सटे बालीगुमा में अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. श्री विनय सिंह का शव देर रात बालीगुमा गोडगोड़ा जंगल की झाड़ियां में पड़ा मिला. पिछले कुछ दिनों में मानगो में एक लकड़ी मिस्त्री की हत्या हुई थी और मानगो के पारडीह इलाके में भी एक शक्श पर फायरिंग की घटना घटी थी.
इस घटनाओं ने यह साबित कर दिया की जमशेदपुर में अपराध पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन के अपराध को रोकने के सारे दावे विफल साबित हो रहे है.
हम आपसे मांग करते है की करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह के हत्यारे की अविलंब सिनाख्त कर गिरफ्तार करें साथ ही साथ शहर में बीतों दिनों में जितने भी अपराधिक वारदातें हुई है उन सब पर एसआईटी गठित कर जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर अपराधियों के रैकेट को ध्वस्त करने का कार्य करे.
इस दौरान मुख्य रूप से जदयू जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला महासचिव हरेराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, जिला मंत्री प्रेम सक्सेना, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, विनोद सिंह, जिला कोषाध्याक्ष संजीव सिंह, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अमृता मिश्रा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार, मानगो मंडल अध्यक्ष लालू गॉड, दीपक गॉड, अशोक सिंह, परविंदर सिंह, ममता सिंह, शेखर राव आदि उपस्थित थे.