बहरागोड़ा पुलिस ने सोमवार को लॉटरी टिकटों की अवैध बिक्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल से लॉटरी टिकट लाकर यहां बेचते हैं. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान चौरंगी चौक से बहरागोड़ा के कृष्णा अर्जुन राय और कौशिक ओझा उर्फ लालटू को लॉटरी टिकट बेचते हुए गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से 555 पीस लॉटरी टिकट और 3310 रुपये बरामद किये गये हैं.
इस संबंध में बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 39/23 धारा 294(.)/420/406/34 आईपीसी धारा 7(3) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.