कोर्ट के निर्देश पर सोमवार को जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथनगर हड़िया भट्टी चौक स्थित संगीता डे का मकान चंदन सिंह को सौंप दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक संगीता डे ने पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया था और पैसा जमा नहीं करने पर बैंक ने उन्हें एनपीए घोषित कर दिया था. कोर्ट में केस चलने के बाद भी संगीता ने बैंक की रकम नहीं चुकाई.
इस पर कोर्ट ने परसुडीह स्थित 1540 वर्ग फीट के मकान की नीलामी कर दी. जिसे चंदन सिंह ने खरीदा है. किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर कोर्ट के आदेश का पालन किया गया.
भिलाई पहाड़ी में घर से नाबालिग का अपहरण, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कर रही जांच