पुरुषों के लिए इंटर टीम और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 20.06.2023 को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में दूसरे दिन का मैच संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के तत्वावधान में किया गया था।
आज का पहला मैच टाटा कमिंस और प्राइमा चैलेंजर् के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। जिसमे प्राइमा चैलेंजर्स ने ३/१ से विजय रही। वही दूसरा मैच स्कूल टीम में लिटिल फ्लॉवर स्कूल और हिल टॉप स्कूल के बीच गया। दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। जिसमे हिल टॉप स्कूल ४/० से विजय रही।