नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के कदमा और आदित्यपुर स्थित विद्यालयों का वार्षिक संयुक्त खेल महोत्सव संपन्न

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के कदमा और आदित्यपुर स्थित विद्यालयों का वार्षिक संयुक्त खेल महोत्सव संपन्न

buzz4ai

आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को नेताजी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के कदमा और आदित्यपुर स्थित विद्यालयों का वार्षिक संयुक्त खेल महोत्सव का आयोजन सोनारी के जॉगर्स पार्क में किया गया।

इस खेल महोत्सव की अधिकारिक शुरुआत नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति मदन मोहन सिंह और संस्था के चैयरपर्सन मृत्युंजय झा ने सामुहिक रूप से बैलून उड़ा कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. के. एन. सिंह भी मौजूद थे. खेल महोत्सव के दौरान अपने संबोधन वक्तव्य में मदन मोहन सिंह ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में खेलकूद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना चाहिए जिसके लिए खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

इस खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न चरणों में कई खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में दोनों विद्यालयों के प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से ड्रिल डांस के माध्यम से मानव जीवन में शारीरिक गतिविधियों की उपयोगिता का संदेश दिया। इसके पश्चात विभिन्न श्रेणियों में खेल प्रतिस्पधाओं का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में अपने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खेल स्थल पर उपस्थित रहे। पूरे दिन चलने वाले इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों का ऊर्जा अपने चरम पर दिखीं। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के इतर भी विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों में इस खेल महोत्सव के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला।

इस आयोजन को संबोधित करते हुए संस्था के चैयरपर्सन मृत्युंजय झा ने भी इस खेल महोत्सव में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की खेल भावना और खेलों के प्रति बच्चों का रूझान देखते हुए कहा कि आज वर्त्तमान में तेजी से खेलों को भी आभासीय माध्यमों के जरिये लोकप्रिय किया जा रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हम अपने भविष्य की पीढ़ियों को वास्तविक मिट्टी पर खेलने के लिए प्रेरित करें। मिट्टी पर खेले जाने खेल ही बच्चों को शारीरिक रूप से अधिक मजबूत और मानसिक रूप से अधिक सक्षम बनाते हैं।

ओवरआल चैंपियनशिप की ट्रॉफी आदित्यपुर स्कूल को मिली. हालाँकि दोनों स्कूल के बच्चों ने दमदार प्रदर्शन दिखाए, लेकिन ओवरआल चैंपियनशिप का गौरव आदित्यपुर स्कूल को हासिल हुआ. कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में इस खेल महोत्सव के आयोजन प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और अपने वक्तव्य में समारोह में आये सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों, पत्रकारों, विद्यार्थियों और खेल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय एक ऐसा मंच है जहाँ से बच्चों का सर्वागींण विकास आरंभ होता है। विद्यालय में सीखे गए कौशलों के आधार पर ही बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर पाने में सक्षम बनते हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम विद्यार्थियों के जीवन में उनके मार्गदर्शक की भूमिका निभाए और उन्हें उनकी भविष्य की कठिनाइयों का सामना करने के लिए उन्हें सक्षम बनाएं। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने पूरे विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया और भविष्य के आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दी।
इस वार्षिक सामुहिक खेल प्रतियोगिता में कई श्रेणियों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
1600 मी. रिले दौड़(बालक वर्ग)
प्रथम- आलोक कुमार पांडेय, रवि कुमार, कृष्शु कुमार, अभिमन्यु सिंह (एनएसपीएस आदित्यपुर)
1600 मी. रिले दौड़(बालिका वर्ग)
प्रथम- प्रीति कुमारी, जसलीन कौर, सुहानी कुमारी, आरूषि कुमारी (एनएसपीएस आदित्यपुर)

1600 मी. एकल दौड़(बालक वर्ग)
प्रथम- सागर बारीक (एनएसपीएस कदमा)
द्वितीय- कृष्ण कुमार (एनएसपीएस आदित्यपुर)
तृतीय- निखिल प्रमाणिक (एनएसपीएस आदित्यपुर)

1600 मी. एकल दौड़(बालिका वर्ग)
प्रथम- अदिति गुप्ता (एनएसपीएस कदमा)
द्वितीय- अनामिका कुमारी (एनएसपीएस आदित्यपुर)
तृतीय- सिद्धि कुमारी (एनएसपीएस आदित्यपुर)

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बालक वर्ग- सौरभ तिवारी (एनएसपीएस आदित्यपुर)
बालिका वर्ग-प्रीति कुमारी ( एनएसपीएस आदित्यपुर)
ऑवर ऑल विजेता- एनएसपीएस आदित्यपुर
इसके अतिरिक्त भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय