सेक्युरा प्रोटेक्शन फ़ोर्स सिक्योरिटी कंपनी को मिला रांची का बेस्ट सिक्योरिटी सर्विसेज का अवार्ड

सेक्युरा प्रोटेक्शन फ़ोर्स सिक्योरिटी कंपनी को मिला रांची का बेस्ट सिक्योरिटी सर्विसेज का अवार्ड

buzz4ai

रांची के रेडिशन ब्लू होटल में डी ग्लोबल बिजनेस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। बॉलीवुड हीरोइन तेरे नाम मूवी की कलाकार भूमिका चावला जी ने सभी को पुरस्कृत किया। हर फील्ड के बिजिनेस मैन लोग को नॉमिनेट किया गया एव उसके बाद बेस्ट को पुरस्कृत किया गया।
रांची का बेस्ट सिक्योरिटी सर्विसेज का अवार्ड सेक्युरा प्रोटेक्शन फ़ोर्स सिक्योरिटी कंपनी को मिला। कंपनी के डायरेक्टर इंदरजीत सिंह एव आकाश राज ने भूमिका चावला जी के हाथों से अवार्ड पाया।
इंदरजीत सिंह ने कहा कि रांची में लगभग तीन सालों से वो सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे एव लोगो को रोजगार दे रहे है। कंपनी में अभी तक कुल 250 लोगों को रोजगार दिया गया है।
हवाई नगर में कार्यालय है। इंदरजीत सिंह ने अवार्ड सेरेमनी के मुख्य आयोजक काली प्रसाद सिंह जी को सफल आयोजन के लिये धन्यवाद किया।

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय