रामनवमी को लेकर राँची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,शहर के मेन रोड में एक्शन मोड में दिखे सिटी एसपी,एसडीओ और डीएसपी
राजधानी राँची में रामनवमी की तैयारियां विभिन्न अखाड़ों की ओर से जोर-शोर से की जा रही है। वहीं पर्व और इस दौरान निकलने वाले जुलूस शांतिपूर्ण पूरे हों, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। आज शाम पांच बजे शहर की व्यवस्था पर नजर दौड़ाने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। शहर के मेन रोड में सिटी एसपी,एसडीओ,डीएसपी सहित विभिन्न थानों के प्रभारियों ने परेड की। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील भी पुलिस पदाधिकारियों ने की।