स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से सरेआम छेड़छाड़, विरोध करने पर मनचले ने बाल पकड़कर पीटा, पहुंचा जेल

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव में एक सिरफिरे आशिक युवक ने स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने आरोपी मनचले का विरोध किया तो बेखौफ मनचले ने उसे बीच सड़क पर बाल खींचकर पीटना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल हो गया. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महबूब को पकड़ लिया है.
इसके बाद पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी तभी महबूब हेड कांस्टेबल की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा. इसके बाद तत्काल थाने की और पुलिस भी वहां पहुंच गई और आरोपी की तलाश करने लगी. फिर महबूब ने पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इसमें आरोपी महबूब को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दरअसल मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र का है. यहां का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में एक युवक छात्रा को बाल पकड़ कर पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. छात्र चिल्ला रही है. बताया जा रहा है कि गांव की ही कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा शुक्रवार को स्कूल से लौट रही थी. तभी गांव का ही महबूब नाम केलड़का छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा के विरोध किया तो वह चिढ़ गया.

buzz4ai

उसने छात्रा के बाल पकड़कर उसे सरेराह पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां खड़े एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह युवती को आरोपी के चंगुल से बचाया. इसके बाद युवती ने इस पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. उसके बाद परिजन थाने पहुंचे और इस घटना की शिकायत मेरठ के थाना किठौर पुलिस से कर दी. पुलिस का कहना है इस घटना में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पकड़े जाने के बाद जब पुलिस आरोपी महबूब को देर शाम डॉक्टरी मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी सीएचसी किठौर के पास अस्पताल की ओर मुड़ते ही महबूब ने राजसिंह की सरकारी पिस्टल छीन ली. वह मोटरसाइकिल से कूदकर, नहर पटरी से होते हुए झाडियों में भाग गया. सूचना पर थाना प्रभारी किठौर मय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर महबूब को टॉर्च की सहायता से तलाशने लगे. सर्च के दौरान टॉर्च की रोशनी में एक व्यक्ति दिखायी दिया, जिसे ही उसे रूकने को कहा गया तो उसने पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया . इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी महबूब के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. फिर उसे गिरफ्तार किया गया. मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तहरीर प्राप्त कर थाना किठौर में मुकदमा दर्ज किया गया और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया . मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय