झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को मिला माझी समाज का समर्थन

झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती को मिला माझी समाज का समर्थन

buzz4ai

घाटशिला। आज घाटशिला विधानसभा के मुसाबनी में सुरदा क्रॉसिंग के समीप बहरागोड़ा के विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती एवं घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक किया।

इस बैठक में समीर मोहंती ने झारखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तथा आदिवासियों, मूलवासियों एवं आम लोगों के हित में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लेखा- जोखा पेश किया।

इस बैठक में शामिल स्थानीय माझी समाज के लोगों एवं ग्रामीणों ने एकमत से लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के समर्थन का ऐलान किया।

इस अवसर पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, कानू सामंत, कल्टू चक्रवर्ती, बहादुर सोरेन, सुनील किस्कू, शंकर चंद्र हेंब्रम, कालीपद गोराई तथा मुसाबनी गांव के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय