औट टनल में हादसा, बस, टैम्पो व बाइक की टक्कर में 2 घायल

टकोली। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर वीरवार दोपहर लगभग 2 बजे औट टनल के अंदर एचआरटीसी बस, टैम्पो और बाइक में टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद दोनों घायलों को सिविल अस्पताल नगवाईं ले जाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर किया गया है। इसके अलावा बस में बैठी एक सवारी को हल्की चोट लगी थी जिसको सिविल अस्पताल नगवाईं से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक कुल्लू डिपो देवेंद्र कुमार नारंग ने बताया कि एचआरटीसी कुल्लू डिपो की बस आनी से कुल्लू की ओर आ रही थी।

buzz4ai

जब टनल के अंदर पहुंची तो बाइक सवार, टैम्पो और बस में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार घायल हो गए। हादसे में बस में 41 सवारियां थीं जोकि सुरक्षित हैं, वहीं बाइक व टैम्पो क्षतिग्रस्त हुए हैं। बता दें कि करीब 2 माह से औट टनल के अंदर इन दिनों अंधेरा छाया हुआ है जिस कारण दोपहिया वाहन चालकों को गुजरने में दिक्कतें होती हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वीरवार को हादसे के समय औट टनल के अंदर से भैंसों का झुंड गुजर रहा था जिस कारण यह हादसा पेश आया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This