मानगो बालिगुमा में हो रहे घटिया निर्माण के शिकायत के बाद उपायुक्त में तुड़वाया पुरा सड़क ।
आरसीडी विभाग के द्वारा बालीगुमा के बगान एरिया में बन रहे पीसीसी रोड की मोटाई कम और घटिया निर्माण होने की शिकायत पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त को किया था उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी रोड को जेसीबी लगाकर उखाड़वाते हुए प्राक्कलन के अनुसार बनाने की बात कही । विकास सिंह ने उपायुक्त को भ्रष्टाचार में विराम लगाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
