डीबीएमएस हाई स्कूल में रक्षासूत्र तोड़ने पर बवाल: हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, शिक्षिका पर कार्रवाई की माँग तेज, जाँच कमिटी गठित

जमशेदपुर के कदमा स्थित डी.बी.एम.एस. हाई स्कूल में छात्रों के रक्षासूत्र जबरन तोड़ने के मामले ने धार्मिक रंग ले लिया है। आरोप है कि कक्षा 8-डी के छात्र आदित्य ओझा समेत कई बच्चों की कलाई से शिक्षिका शगुफ्ता नाज़ ने रक्षासूत्र काटकर हटाया और आगे न पहनने की चेतावनी दी।

buzz4ai

इस घटना को लेकर छात्र के पिता पवन ओझा ने विद्यालय प्रबंधन को लिखित शिकायत दी है। वहीं शिक्षा सत्याग्रह के अध्यक्ष अंकित आनंद ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र सौंपकर कार्रवाई की माँग उठाया है।

बुधवार को सनातन उत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू पीठ और शिक्षा सत्याग्रह के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से स्कूल गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। अजय गुप्ता, चिंटू सिंह, अरुण सिंह, अंकित आनंद, ललित राव, अमित सिंह, कुलदीप सिंह, मीरा सिंह, अमृत सिंह, मनीष सिंह, हर्ष अग्रवाल, शुभम, जैसे प्रमुख नेता प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षिका को बर्खास्त करने, स्कूल से सार्वजनिक माफीनामा जारी करने और घटना की निष्पक्ष जाँच की माँग की।

विरोध के दौरान कदमा थाना की पुलिस तैनात रही। शुरुआत में प्रबंधन ने वार्ता से दूरी बनाई, लेकिन बढ़ते दबाव के बीच प्रबंधन ने पीड़ित अभिभावकों और संगठन प्रतिनिधियों से बैठक कर घटना पर अफसोस जताया और पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से बी. चंद्रशेखर, प्रिंसिपल गुरप्रीत भामरा, सतीश सिंह समेत अन्य मौजूद रहें. वहीं प्रदर्शनकारी नेताओं में अरुण सिंह, सतीश गुप्ता, चिंटू सिंह, अंकित आनंद, ललित राव समेत अन्य मौजूद थें। वार्ता के दौरान छात्र आदित्य ओझा, छात्र के पिता पवन ओझा और शिक्षिका शगुफ्ता नाज़ भी मौजूद रहीं।
प्रदर्शन से पहले सनातन उत्सव समिति के सदस्यों ने जिला शिक्षा अधीक्षक से भी मुलाकात किया। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में जाँच कमिटी बनाई गई है, जो सीसीटीवी फुटेज समेत सभी पक्षों से पूछताछ कर प्रतिवेदन सौंपेगी। उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शिक्षा विभाग और पुलिस (कदमा थाना) दोनों स्तर पर जाँच जारी है।

प्रदर्शनकारियों हिंदूवादी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में माफीनामा और कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This