गिरिडीह DC ऑफिस में पुलिस जवान ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में फोटो खींचवाने की जिद्द करते हुए थाना प्रभारी से भी उलझा

गिरिडीह DC ऑफिस में पुलिस जवान ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में फोटो खींचवाने की जिद्द करते हुए थाना प्रभारी से भी उलझा

buzz4ai

गिरिडीह : सोमवार को गिरिडीह समाहरणालय पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिस का जवान गमछा लहराते हुए हुए पत्रकारों से फोटो खींचने की जिद्द करता रहा। इस दौरान वहां मौजूद थाना प्रभारी उसे भी वो उलझ गया और अपने साथी पुलिसकर्मियों की बात भी सुनने को तैयार नहीं हुआ।

दरअसल, पूरा मामला उस समय का है जब उपायुक्त कार्यालय में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानियों को झारखंड से बाहर करने के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचा था। उसी समय एक पुलिस जवान जिसपर आरोप लगाया गया कि वो शराब के नशे में था, वो डीसी के चैंबर के पास हंगामा करने लगा। चिल्लाते हुए वो पत्रकारों से अपनी तस्वीर खींचने की मांग करते हुए कहा रहा था कि लो मेरी फोटो लो।

इस दौरान वहां मौजूद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने उसे शांत कराने की कोशिश और उसे बाहर निकलने को कहा। लेकिन अपने वरीय अधिकारी की बात उस पुलिस जवान ने नहीं सुनी। किसी तरह से अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। बाद में जब उसे सहयोगी पुलिसकर्मियों ने गलती का एहसास कराया तो वो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। वहीं मौके पर मौजूद बीजेपी नेता कामेश्वर पासवान जो डीसी को ज्ञापन देने आये थे उन्होने इस अनुशासनहीनता मानते हुए पुलिस जवान पर कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी मीडिया से खास बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, बांग्लादेशी घुस पैठिया इन मामलों पर सरकार को घेरा–