एमजीएम अस्पताल हादसे पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

एमजीएम अस्पताल हादसे पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

buzz4ai

जमशेदपुर। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग की छत गिरने की घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। इस हृदयविदारक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। सोमवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं अन्य वरिष्ठ जिला पदाधिकारीगण के साथ अस्पताल पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस दौरान आवश्यक सुधारात्मक कदमों की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

सांसद विद्युत वरण महतो ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी मीडिया से खास बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, बांग्लादेशी घुस पैठिया इन मामलों पर सरकार को घेरा–