समीर अख्तर 95 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल और मांडर प्रखंड टॉपर बने
मांडर : आईसीएसई दशवी बोर्ड की परीक्षा में संत मारिया स्कूल चूंद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।प्रिंसिपल सिस्टर हेमेमा के अनुसार स्कूल से कुल 37 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी थी और सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए है।15 बच्चों को डिस्टिंक्शन मिला है, वही 20 बच्चों को फर्स्ट क्लास और 2 बच्चों को सेकेंड क्लास मिला है।स्कूल के विद्यार्थी समीर अख्तर 95 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल और मांडर प्रखंड टॉपर बने है।वही जया गुप्ता 93 प्रतिशत और आकाश कुमार साहू 91 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः स्कूल के दूसरे और तीसरे टॉपर बने।प्रिंसिपल सिस्टर हेमेमा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है।