पीएम आवास, अबुआ आवास एवं निजी घर बनाने हेतु सस्ते दाम पर बालू उपलब्ध कराने, अवैध बालू उत्खनन एवं बालू तस्करी पर रोक की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से की मुलाकात

पीएम आवास, अबुआ आवास एवं निजी घर बनाने हेतु सस्ते दाम पर बालू उपलब्ध कराने, अवैध बालू उत्खनन एवं बालू तस्करी पर रोक की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से की मुलाकात

buzz4ai

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा तथा जमशेदपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके कार्यालय में मिला तथा जिले में गरीबों के लिए चल रहे पीएम आवास तथा अबुआ आवास योजना एवं निजी मकान बनाने हेतु बालू सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने की मांग की। भाजपा नेताओं ने कहा कि बालू उपलब्ध न होने के कारण केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों को प्रदान की गई पीएम आवास योजना की रफ्तार धीमी हो गई है। गांव के गरीब तथा किसान सुवर्णरेखा नदी से बालू लाते हैं तो उनपर मुकदमा दर्ज हो जाता हैं वहीं प्रतिदिन रात के अंधेरे में बड़ी संख्या में हाईवा एवं डम्परों से बालू की तस्करी होती है तो उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती। भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से जिले में चल रहे अवैध बालू उत्खनन, भंडारण, परिवहन तथा बालू तस्करी रोकने की मांग की है।

झामुमो नेताओं के संरक्षण में चल रहा बालू का अवैध कारोबार : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने उपायुक्त से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि झामुमो नेताओं के संरक्षण में बालू का अवैध कारोबार चल रहा है। बहरागोड़ा में अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के आरोप में खनन विभाग द्वारा एक नेता पर 2 बार मुकदमा दायर हुआ। बजट सत्र में विधानसभा में भी यह मामला उठा। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने अबतक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की। राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की लूट-खसोट हो रही है । परन्तु झामुमो गठबंधन सरकार को इसे रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

भाजपा नेताओं ने चाकुलिया के माटियाबांधी पंचायत से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निकालने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की

भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से चाकुलिया प्रखंड के माटियबांधी पंचायत से जमशेदपुर के 106 लोगों द्वारा निकाले गए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से सन् 2024 में जिले के विभिन्न स्थानों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से निर्गत किए गए जन्म प्रमाणपत्रों की गहन जांच करने की मांग की है। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निकालने वालों ने जालसाजी तथा सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर अपराध किया है। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निकालने वाले 106 लोगों में बंग्लादेशी घुसपैठिए की भी आशंका जताई जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, जितेंद्र राय, पप्पु सिंह, विजय तिवारी, लखन मार्डी, सत्या तिवारी, राजीव महापात्र, अनुप दास एवं उज्ज्वल सिंह व अन्य शामिल थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This